पानीपत
भारत विकास परिषद की शाखा रानी लक्ष्मी बाई शाखा ने योगा पार्क सेक्टर 18 में आज तीन दिन के योगा शिविर को संपन्न किया, इसमें चिर परिचित लोकमान सिंह ,अशोक अरोड़ा ,मनोज जैन ,अर्जुन देव मुखीजा ,जसमेर सिंह , प्राची मुंजाल जैसी अनेक विभूतियों ने परिषद के मंच से पानीपत के योग करने वाले 130 के लगभग योगियों को योग करवाया ,अनेक ज्ञान वर्धक जानकारी से लाभान्वित किया गया , बहुत सफल योग शिविर रहा क्योंकि इस शिविर में सभी प्रशिक्षकों ने अपने अपने अलग अलग और अनूठे अन्दाज़ में योग करवाया ,बीएमआई भी किया गया ,आँखों के लिए और जल नेती के लिए लौटा आदि उपलब्ध करवाये गये , सरंक्षक रोशन लाल बंसल ,शाखा अध्यक्ष संगीता सेठी , सचिव सुनील चिंदा ,कोषाध्यक्ष मोहेंद्र खत्री ,महिला संयोजिका मधु मुंजाल ,उपाध्यक्ष कृष्ण ढिंगड़ा,उपाध्यक्ष सुरेश कक्कड़, उपाध्यक्ष अर्जुन देव मुखीजा , सुरेश मुंजाल , अविनाश सेठी , संजुला कक्कड़ , रचना मुखीजा , भीम सचदेवा, अशोक मित्तल , गौरव पुनानी व सुमन पुनानी ,मंजु मुंजाल,मनिंदर मुंजाल उपस्थित रहे.
तीनों दिन प्रसाद रूप में फल वितरित किए गए. आहार संबंधी जानकारी दी गईं. हर्बल टी का भी सब ने रसास्वादन किया. सचिव सुनील चिंदा ने भारत विकास परिषद का संक्षिप्त इतिहास ,चिंतन और कार्यक्रम आदि पर चर्चा की. प्रतिदिन परंपरा अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् से और समापन राष्ट्र गान से ही किया गया