पानीपत
हरियाणा व्यापार मंडल के संस्थापक एवं जीवनभर व्यापारियों के हकों की आवाज उठाने वाले व्यापारी नेता स्वर्गीय लक्ष्मी चन्द गुप्ता की पुण्य तिथि शनिवार को हरियाणा व्यापार मंडल के सनौली रोड शिव चौक के पास कार्यालय में मनाई गई। जिसमें हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं उद्योगपति राकेश चुघ व अन्य व्यापारियों ने स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। वहीं जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता ने व्यापारियों के हित में हरियाणा व्यापार मंडल की स्थापना की।
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे 17.5 लाख, युवक को भेजा नकली वीजा
उन्होंने जीवनभर व्यापारियों के हकों की आवाज उठाई और व्यापारियों के हकों के लिये स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता को कई बार जेल भी जाना पडा लेकिन फिर भी व्यापारियों के हकों की आवाज को उठाने में कभी पीछे नहीं हटे। स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता मात्र 9 वर्ष की आयु में आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे। वे बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों से परिपूर्ण थे। उन्होंने हिंदी आंदोलन, गो हत्या आंदोलन व माता गुरुद्वारा आंदोलन आदि में भाग लिया। आपातकाल के दौरान भी करीब 19 माह तक जेल में रहे और 1977 में चंडीगढ़ में व्यापारी आंदोलन का नेतृत्व करते हुए गिरफ्तारी दी गई। उनको सेल्स टैक्स बैरियर की समाप्ति, महसूल चुंगी की समाप्ति तथा वैट को लगाए जाने के विरोध में हरियाणा बंद के समय गिरफ्तार किया गया। स्व. लक्ष्मी चन्द गुप्ता के जीवन में व्यापारियों के हित सदैव सर्वोपरि रहे और चाहे उसके लिए उन्हें अपनी ही सरकार के विरुद्ध संघर्ष क्यों न करना पड़ा। हरियाणा में 1966 से लेकर 2004 तक जितनी भी सरकार बनी उनमे लक्ष्मी चन्द गुप्ता की अहम भूमिका रहती थी लेकिन सरकार बनने के बाद उसी सरकार के खिलाफ व्यापारी हितों के लिए मोर्चा खोलकर आंदोलन की राह पकड़ लेते थे। हालांकि अनेक बार हरियाणा की सरकारों ने लक्ष्मी चन्द गुप्ता को प्रलोभन देने की कोशिश की लेकिन गुप्ता ने कभी भी अपने वसूलों और व्यापारियों के हितों के लिए समझौता नही किया। राकेश चुघ ने कहा कि हमें स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता के दिखाये गये रास्ते पर चलकर व्यापारियों के हकों की आवाज को बुलंद करना चाहिये। इस अवसर पर हरीश बजाज, सरदार सहब सिंह, जोनी चावला, रवि धमीजा, राजकुमार मिगलानी, पवन गर्ग, विपिन चावला व अमित नरूला आदि मौजूद रहे।