पानीपत
पानीपत में आज 4 बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात सुबह 10 बजे हुई। इन बदमाशों ने कर्मचारियों पर बंदूक तानकर कर दराज से पैसे निकाले। वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश बाइक पर फरार हो गए। इस दौरान वहा आसपास लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उन्हें घायल कर दिया। मित्र शाखा संचालक के मुताबिक, बदमाश 4 लाख से ज्यादा रुपए लेकर भागे हैं।
वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। DSP सुरेश सैनी ने बताया है कि बदमाशों के पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर को सील कर आसपास के अन्य CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।