हरियाणा
सरकार की ओर से सभी विभागों, बोर्ड, निगमों को पत्र भेजकर ग्रुप C-D के खाली पदों का आग्रह पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेजने को कहा है। हालांकि अभी इन दोनों ग्रुपों में 60 हजार पद खाली पड़े हुए हैं। वहीं जानकारों के अनुसार हरियाणा सरकार में 1.8 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। सरकार सवा लाख कच्चे कर्मचारियों से काम चला रही है।
राज्य में BJP पिछले करीब साढ़े 9 साल से सरकार चला रही है। हालांकि सरकार के अधिकारी लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का हवाला देकर किनारा कर रहे हैं।हरियाणा सरकार जिन नए और पदों पर भर्ती करने जा रही है, उसमें नए पदों पर भर्ती पहले हो चुके कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के अनुसार ही होगी। अभी तक ग्रुप C के लिए एक और ग्रुप D के लिए एक CET हो चुका है, जब तक दूसरा CET नहीं हो जाता तब तक खाली पदों पर भर्ती इसी CET के अनुसार ही होगी।
हरियाणा चीफ सेक्रेटरी ऑफिस द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्रुप-C के जिन पदों पर नियुक्ति की मांग पहले ही HSSC को भेजी जा चुकी है, वे दोबारा न भेजें। सभी विभाग, बोर्ड और निगम ऐसे पदों को खाली न मानें, जिन पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्हें अपलोड की जाने वाली नई मांग में शामिल न करें। प्रत्येक विभाग, बोर्ड या निगम के मुखिया द्वारा यह मांग तैयार करके इसे हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इस उद्देश्य के लिए बनाए गए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।