करनाल
आज कुमारी सैलजा लोकसभा चुनाव जितने के बाद करनाल पहुंची। करनाल में जाट भवन पहुंचने पर सिरसा से नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सैलजा ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सैलजा ने कहा कि केंद्र में ऑल इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन पाई, इस सवाल पर कुमारी शैलजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नहीं है, लेकिन पिछली बार के मुकाबले हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। साथ ही उन्होने कहा अगर नैतिक रूप से कहा जाए तो भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की यह अपनी हार है। 400 पार का नारा धरासाई हो गया। भाजपा ने पूरे देश पर अपनी विचारधारा थोपने का भी प्रयास किया, उसको देश ने पूरी तरह से नकार दिया है, यह एक असलियत है, अब इसको भाजपा माने या ना माने।
अगर आंकड़ों में भाजपा कहती है कि हमारी सरकार तीसरी बार बन गई है, लेकिन यह भाजपा की तो सरकार बनी ही नहीं है, बल्कि गठबंधन की सरकार है। कुमारी सैलजा ने कहा RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मणिपुर को लेकर दिए गए बयान पर शैलजा ने कहा कि RSS बीजेपी की आंखे खोलना चाहता है। मणिपुर के लोगो ने भारी कीमत चुकाई है । सरकार समय रहते कदम उठाती तो ऐसा नहीं होता। वहीं उन्होंने कंगना रनोट के साथ हुई घटना पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने वाले लोगो को सोच समझ कर बोलना चाहिए।