रोहतक
रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी निवासी आर्मी का मोहित जवान गुजरात में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। उनकी ड्यूटी गुजरात के वडोदरा में थी। मोहित गुजरात के वडोदरा में ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान मोहित की नस फट गई। जिसके बाद मोहित को संभाला और वहां के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मोहित का उपचार आरंभ कर दिया। लेकिन करीब 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मोहित ने दम तोड़ दिया। जवान अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। जवान की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम हैं। गांव गद्दी खेड़ी निवासी राजेश ने बताया कि उसका चचेरा भाई करीब 28 वर्षीय मोहित कलकल आर्मी की 25 यूनिट वर्कशॉप में हवलदार के पद पर तैनात था। जो करीब 10 साल पहले मात्र 18 साल की उम्र में आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वहीं पदोन्नत होने के बाद हवलदार बने। मोहित के पिता हरज्ञान भी फौजी हैं और अब रिटायर्ड हो चुके हैं। मोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है।
सीएम नायब सैनी 20 को करेंगे उद्घाटन लेकिन हिसार संघर्ष समिति करेगी विरोध
4 साल पहले हुई थी मोहित की शादी
राजेश ने बताया कि मोहित कलकल की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। वहीं शादी के करीब एक साल बाद उनके घर में बेटी पैदा हुई। अब मोहित की बेटी जिन्नत करीब 3 वर्ष की है। मासूम बेटी के सिर से भी पिता का साया उठ गया।