गुरुग्राम : महिला ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

Spread the love

गुरुग्राम

महिला ने पति के साथ मिल प्रेमी की हत्या कर दी। महिला के पति को दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का पता चल गया था। इसके बाद महिला ने देर रात प्रेमी को घर बुलाया और पति के साथ मिलकर मार डाला। हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर गुरुग्राम की धनकोट नहर में फेंक दिया। पुलिस ने 24 घंटे में इस पूरे ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि धनकोट नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव जाल में अटका है। धनकोट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। वहां नहर की सफाई में लगे कर्मचारी ने पुलिस को बताया की जाल से जब वह कचरा निकाल रहा था तो उसी दौरान उसको एक कट्टा जाल में रुका हुआ दिखाई दिया। फावड़े से उसे हटाने की कोशिश की तो कट्टा खुल गया। उसमें व्यक्ति की लाश थी।गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप के अनुसार आरोपी रामनिवास ऑटो चलाने का काम करता है। उसकी पत्नी नीलम और मृतक पुष्पेंद्र एक ही कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान इन दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे।

पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी की कर दी हत्या

 

इन संबंध का महिला के पति को पता चल गया। इसके बाद नीलम और उसके पति ने पुष्पेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई। नीलम कंपनी में पुष्पेंद्र से मिली और रात को अपने कमरे पर आने के लिए कहा। पुष्पेंद्र बताए गए समय पर नीलम के कमरे पर पहुंच गया। इसके बाद नीलम ने अपने पति के साथ मिलकर पुष्पेंद्र के मुंह में कपड़ा डालकर गला दबा दिया। हत्या करने के बाद इन्होंने शव को एक कट्टे में बांध दिया। फिर रामनिवास शव को अपने ऑटो रिक्शा में रखकर धनकोट नहर पर ले गया। नहर में शव को फेंककर अपने कमरे पर वापस आ गया। पुलिस से बचने के लिए इन्होंने उसी दिन अपना किराये का कमरा भी बदल लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *