गुरुग्राम
पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी। उसने पहले पत्नी का गला दबाया, फिर इसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे पर लटका दिया। इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कीc पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले सतीश के रूप में हुई है।
ये है पूरा मामला
सेक्टर 40 थाना पुलिस को सूचना मिली थी की इंद्रा आवास कॉलोनी में रीना नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतका का पति सतीश कुमार व उसके 2 बच्चे मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस ने मृतका के परिजनों से संपर्क किया। 11 जून को मृतका के भाई सुदामा ने पुलिस को शिकायत दी। सुदामा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। उसकी बहन रीना की शादी करीब 12 साल पहले सतीश से हुई थी। बहन अपने पति सतीश और 2 बच्चों के साथ इंद्रा आवास कॉलोनी, गांव सिलोखरा में रहती थी। शादी के बाद से ही सतीश उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब मृतका के पति से गहनता से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसने ही पत्नी मारा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से उनके बीच झगड़ा हुआ। हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को चुन्नी से बांधकर पंखे से लटका दिया और पुलिस को फोन करके पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है।