नेपाल पुलिस जल्द भारतीय सरकार और भारतीय पुलिस से सम्पर्क कर सचिन मीना को करेगी अरेस्ट, जानिए क्यों

Spread the love

दिल्ली

नेपाल police station में सचिन मीना और सीमा हैदर के ख़िलाफ़ ग़ुलाम हैदर के बच्चों का अपहरण कर ग़लत तरीक़े से नेपाल भारत बॉर्डर पार करने नेपाल का क़ानून तोड़ने और बच्चों को इलीगल डिटेन करने और बच्चों का धर्म परिवर्तन करने के ख़िलाफ़ नेपाल के Anti human ट्राफ़िकिंग bureau और नेपाल police station में सिकायत दर्ज .

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही हरियाणा सरकार एक्टिव, 2690 को दी 100 गज प्लाटों की रजिस्ट्री

नेपाल ग्रह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भारतीय हाई commision नेपाल और पाकिस्तान हाई commission नेपाल और नेपाल हाई commision भारत और पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली और भारतीय ग्रह मंत्रालय को शिकायत की गई.  नेपाल police जल्द भारतीय सरकार और भारतीय police से सम्पर्क कर सचिन मीना को अरेस्ट करेगी और बच्चों को रिकवर कर के नेपाल के जाएगी l शिकायत बच्चों के पिता के भारतीय वकील मोमिन मलिक ने नेपाल जा कर दर्ज करवाई और साथ साथ उस होटल के मालिक ने भी सचिन मीना और सीमा हैदर के ख़िलाफ़ नेपाल police में सिकायत दर्ज करवाई के hotel में सचिन और सीमा झूठ बोल कर रुके थे और नाम और पता ग़लत बताया था उस पर भी नेपाल police अलग से क़ानूनी कार्यवाही करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *