पानीपत
सीआईए टू पुलिस ने खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान भूरा उर्फ रिजवान निवासी झिंझाना शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक बाइक के पीछे जुड़ी रेहड़ी में लोहे का सामान रखकर बेचने के लिए विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास से होते हुए विकास नगर की तरफ आएगा। सामान चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक नाकाबंदी कर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान भूरा उर्फ रिजवान निवासी झिंझाना शामली यूपी के रूप में बताई। बाइक के पीछे जुड़ी रेहड़ी में रखे सामान को चेक करने पर ट्यूबवेल की एक मोटर, एक एल्बो व एक बेंड मिला। सामान बारे पूछताछ की तो युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त सामान अपने दोस्त उस्मान उर्फ इमरान के साथ मिलकर 4 जून की रात पूठर गांव के खेत में एक कोठड़े से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में जसमेर पुत्र दिलबाग निवासी पूठर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
एक्शन मोड में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, अब किसी काम में नहीं होगी कोई चूक
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह और वारदात में शामिल फरार उसका साथी आरोपी उस्मान नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर खेत से ट्यूबवेल की मोटर सहित सामान चोरी करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी भूरा शुक्रवार को चोरीशुदा सामान को बेचने की फिराक में घूम रहा था।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी भूरा के कब्जे से चोरीशुदा ट्यूबवेल की एक मोटर, एल्बो, बेड व वारदात में प्रयुक्त बाइक, रेहड़ी बरामद कर पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया