झज्जर
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली बार पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। बैठक के दौरान एक-एक करके कई कार्यकर्ताओं ने मंच से जमकर भड़ास निकाली। अधिकतर कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद एवं रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा की हार का जिम्मेदार वरिष्ठ नेताओं और खास तौर पर मंडल अध्यक्षों पर फोड़ने का काम किया।इस दौरान आरोप लगाने पर बैठक में जमकर हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई।
पानीपत : गोदाम से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अन्य कार्यकर्ताओं ने दूसरे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट आरोप लगाए कि हार का जिम्मेदार वरिष्ठ नेता और मंडल अध्यक्ष है। उन्होंने चुनाव के दौरान गांवों में प्रचार के लिए वरिष्ठ नेता और मंडल अध्यक्षों को फोन किए, लेकिन उसके बावजूद कोई प्रचार के लिए नहीं आया। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ी है और इसका खामियाजा हार का सामना करके देखना पड़ा।