एक्शन मोड में राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, अब किसी काम में नहीं होगी कोई चूक

Spread the love

हरियाणा

हरियाणा राज्य मंत्री अब एक्शन मोड में आ गए है। महिपाल ढांडा ने बताया जिसकी इनकम 1 लाख से कम है उस परिवार के हर व्यक्ति को हैप्पी कार्ड मिलने शुरू हो गए है, पानीपत में 40 हज़ार हैप्पी कार्ड बन चुके है. हरियाणा रोडवेज में ऐसे परिवार को अब ये सविधा मिलेगी कई बार गरीब परिवार के पास इतने पास नहीं होते और इमरजेंसी में उसे अपने किसी रिश्तेदार से मिलना होता, किसी जरूरी काम से कही जाना होता है तो इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने बहुत ही अच्छा फैसला लिया है। हेल्थ के विषय में एक बड़ी समस्या हल की है सरकार ने। गरीब को कही इलाज करवाना होता था तो अंगूठा लगाना होता था अपना घर गिरवी रखना पड़ता था। चिरायु आयुष्मान योजना चलाकर सरकार ने 5 लाख तक का फ्री इलाज गरीब व्यक्ति को दिया है।

एडवोकेट हिम्मत सिंह को HSSC चेयरमैन के तौर पर दिलाई शपथ

सरकार ने ये कार्ड उन लोगो को उपलब्ध करवाए है जिनकी इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है। जिनकी इनकम 1 लाख 80 हज़ार से ज्यादा और 3 लाख से कम है ऐसे परिवार 1500 रूपये देकर अपना कार्ड बनवा सकते है। जिनकी इनकम 3 लाख से ज्यादा चाहे कितनी भी हो वो परिवार 5 हज़ार रूपये देकर अपना कार्ड बनवा सकते है और अपना इलाज़ करवा सकते है। ऐसी योजना कोई सरकार जो 60 -65 साल में सोच भी नहीं पाई उसको हमने अपनी सरकार के नेतृत्व में कर के दिखाया है।साथ उन्होंने बताया की अगर 1 रुपया भी सरकार ऊपर से भेजती है तो सीधा उसके खाते में जाता है, कांग्रेस और अन्य दल ये कह रहे है अगर हमारी सरकार आई तो ये सभी पोर्टल बंद कर देंगे, ऑनलाइन सविधा बंद कर देंगे, क्या ये फिर से दलाल पालेंगे। फिर से गरीब व्यक्ति के हक़ को खत्म कर देंगे। गरीब व्यक्ति के लिए सारी सविधा बंद हो जाएंगी क्योंकि इन्ही किसी के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। इन्हे अपना पेट पलने से मतलब है इसीलिए गरीब कबि इनके मनसूबो को कभी फलीभूत नहीं होने देगा, और फिर से एक ऐसी सरकार का चुनाव करेगा जो सही मायनों में उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दे रही है। शहर में जाम की समस्या जवाब देते हुए महिपाल ढांडा ने बताया की जब में पिछले टर्म में MLA था तो लोग बोलते थे शहर में जाम की स्थिति ज्यादा रहती है, घंटो तक जाम में फंसे रहते थे जब इसका सुर्वे किया तो पाया की बस स्टैंड इसकी बड़ी वजह थी तो तुरंत डिसिजन लिया और सिवाह गांव में बस स्टैंड बनवाया और इस प्लान में उसे शुरू करवाया। आज शहर में पहले जैसी जाम की स्थिति नहीं है। शहर में लोगो की सुविधा के लिए बस शुरू करवा रखी है। एक एक काम चुन -चुन कर किया है। जिसमे लोगों को सविधा भी मिले और दुःख तकलीफ भी न उठानी पड़े। जो अधिकारी कर्मचारी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में लोगों को तकलीफ देते है या रजिस्ट्री करवाते वक्त अप्रूव उनप्रूव का चक्कर डालकर लोगों परेशान है वो अब सावधान हो जाए।

 

कोई भी व्यक्ति अब परेशान नहीं होना चाहिए। रूल रेगुलेशन से काम न करने वाले अब सवधान हो जाए क्योंकि किसी भी वक्त खुद जाकर बैठूंगा। अब अब एक्शन मोड में काम होगा, पकड़कर छोड़ेंगे नहीं किसी को को भी, जो भी अधिकार गलत काम करेंगे ससपेंड किया जायेगा साथ ही क़ानूनी एक्शन भी लेंगे। पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया अपने अपने मनसूबे लोग पाल क्र बैठे है। बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है। हरियाणा में हमने 5 सीटें जीती ३ सीटों पर कम मार्जन है, तो इसमें कोई अतिश्योयक्ति नहीं है बड़ा मैंडेट मिला है आज हम हरियाणा में 46 सीट जीत रहे है 4 आप की और 42 पर कांग्रेस आगे है। अभी हमारे पास 4 महीने जहा भी कोई चूक है उसे पूरा करेंगे। लोगों का आशीर्वाद लेंगे और बताएंगे मोदी ने लोगों को सविधा उपलब्ध करवाई। दूसरी पार्टियों के पास बताने के लिए कुछ नहीं है तो उन्होंने जमीन के मामले उठा दिए, हरियाणा में ये नहीं हुआ वो नहीं हुआ पता नहीं क्या क्या बात। इनके पास मुद्दे नहीं है , निति नहीं है नेता भी ये सिर्फ मन में सरकार बनाकर जनता के आशीर्वाद से बनेगी। जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है। आने वाली जनता के जेब यानि की उनके के मोबाइल में हमने सारी सरकार डाल दी है। अब सरपंचो के साथ मेरा साथ हमेशा रहेगा मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हू। सरपंचो के काम में कोई कमी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *