करनाल
करनाल के बलड़ी गांव के राहुल का अमेरिका के वॉशिंगटन में ही हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दे की बीती 29 मई को युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। राहुल अमेरिका में पार्सल डिलीवरी का काम करता था। राहुल की उम्र मात्र 23 थी। घर वालो ने 50 लाख रूपये लगाकर अमेरिका भेजा था। ऐसा यह पहला हादसा नहीं पहले भी ऐसे बहुत से हादसे हो चुके है। और फिर शव को वापिस भारत लाना बहुत मुश्किल है।
हरियाणा वासियों को मिली बड़ी सौगात, CM सैनी ने बांटे ‘हैप्पी कार्ड’
इसीलिए अमेरिका में ही अंतिम संस्कार करवाया जाता है। परिवार ने LED स्क्रीन पर दाह संस्कार लाइव देखा। अंतिम संस्कार के वक्त मां, बाप, बहन व अन्य रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल था। हालांकि शव को भारत लाने की कवायद शुरू की गई थी लेकिन शव भारत नहीं लाया जा सका।