दिल्ली
बता दे की आज 11 बजे से एनडीए ससंदीय दल की बैठक शरु हो चुकी है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में अपने आवास पर जदयू संसदीय दल की बैठक की। लगबग 1 घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी के सभी निर्वाचित सांसद शामिल हुए हैं। जदयू के सभी 12 सांसद संसद भवन के लिए निकल चुके हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक, जदयू की बैठक में किसी को दल का नेता नहीं चुना गया। एनडीए की बैठक से पहले दिल्ली में जदयू की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
https://bolindia24news.com/2024/06/07/चुनाव-को-लेकर-करनाल-की-पूर/
इसमें पार्टी केंद्रीय कैबिनेट में सीटों की संख्या से लेकर विभाग पर आपसी सहमति बना सकती है। इसके अलावा पार्टी के अन्य कोर एजेंडे पर भी चर्चा हो सकती है।बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन और शिवहर से नव निर्वाचित सांसद लवली आनंद भी बैठक में पहुंची हैं। बैठक से पहले आनंद मोहन ने कहा कि “रेल मंत्रालय की मांग पक्की है। यह बिहार के हिस्से में आया है। पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय चाहिए। सीएम ने पिछले 16 वर्षों में बिहार को ‘जंगल-राज’ से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया। अगर हमें इसे पंख देना है तो ‘विशेष’ राज्य की मांग को पूरा करना होगा।”