हरियाणा
प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना संबंधी कार्य पर निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई हैं।
हरियाणा में 1:30 बजे तक की स्थिति
कांग्रेस-5
अंबाला- वरुण चौधरी 18873 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 186642 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 21289 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा 172150 वोटों से आगे
गुरुग्राम-राज बब्बर 10283 वोटों से आगे
बीजेपी- 5