गुरुग्राम
हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर शाम होते-होते पासा पूरी तरह पलटा नजर आ रहा है। भाजपा के कैंडिडेट रविंदरजीत सिंह ने 84 हजार 578 वोटो की बढ़त बना ली है। कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर उनसे काफी पीछे गए हैं। अभी तक गुरुग्राम सीट पर 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। राव इंद्रजीत सिंह को 755418 और राज बब्बर को 670840 वोट मिले हैं। नूंह जिले में काउंटिंग पूरी हो चुकी है। रेवाड़ी और गुरुग्राम जिले 6 विधानसभा सीटों पर दो से तीन राउंड की काउंटिंग बाकी है।